मनाली से रोहतांग पास कैसे पहुंचे:-अगर आप भी इस वीकेंड या आने वाली छुट्टियों में मनाली घूमने का प्लान बना रहे है। तो रोहतांग पास घूमने के बारे में तो आपने जरूर कोई प्लान बनाया होगा । आपके मन में बार बार यह सवाल आ रहा होगा की मनाली से रोहतांग पास पहुंचने के लिए हमें कैसे अरेंजमेंट करना होगा।
रोहतांग पास मनाली से 51 किमी दूर है। अतः वह जाने के लिए आपको किसी पर्सनल व्हीकल या किसी टैक्सी की जरूरत पड़ेगी। Alto टैक्सी का किराया सामान्यता 4000 rs से ऊपर ही रहता है। आप जाने से पहले टैक्सी चालक से किराए के बारे में अवश्य पूछ लें।
टैक्सी से रोहतांग तक का सफर साधारण किराए से थोड़ा महंगा होता है। इसका कारण यह है, की हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस क्षेत्र में प्रदूषण पर अंकुश लगाने ले लिए गाड़ियों की संख्या सीमित कर रखी है। जो की 800 पेट्रोल कार और 400 डीजल कार है। जिसके लिए आपको परमिट बुक करवाना होता है। अगर आप टैक्सी से रोहतांग जाना चाहते हैं। तो आपके परमिट का प्रबंध टैक्सी ऑपरेटर या चालक ही करते हैं। और अगर आप अपने पर्सनल व्हीकल से रोहतांग तक का सफर करना चाहते हैं । तो आपको hp tourism की वेबसाइट से परमिट लेना होगा।
मनाली से रोहतांग जाने के लिए कितना समय लगता है
वैसे तो सामान्यता मनाली से रोहतांग तक का सफर मात्र 2 घंटे का है। परंतु आपको वहा पहुंचने के लिए 4 से 6 घंटे का समय लग सकता है । अतः आपको सलाह दी जाती है की अपनी गाड़ी न ले जा कर लोकल टैक्सी ही बुक करें। गलेशियर से ढके पहाड़ और फिसलन भरी हुई संकीर्ण सड़को पर ड्राइविंग करना आसान नहीं है। यह पूरे देश विदेश से पर्यटक घूमने आते है । अतः सभी की इच्छा होती है की वे एक बार रोहतांग की चोटियों में जरूर मस्ती करें। अतः रास्ते में ट्रैफिक रहेगा। आपको सुबह 3 से 5 बजे के बीच में मनाली से रोहतांग की तरफ निकल जाना चाहिए ताकि आप समय पर रोहतांग पहुंच सकें।
क्या हम बस के जरिए रोहतांग यात्रा कर सकते है
यदि आप किसी लोकल बस के जरिए यात्रा करने की सोच रहे है। तो आपको बता दे की रोहतांग के लिए मौजूदा समय में कोई बस नहीं चलती। इसलिए आपको या तो टैक्सी बुक करनी होगी या फिर आप अपनी प्राइवेट गाड़ी ले कर जा सकते हैं।
2 Comments
For instance, if your delivery chart reveals thhat you’ve a powerful Mercury placement (planet
related to communication) in an area related to profession and success,
yoou possibly can concentrate on developing efficient communication skills tto excel in your professional life.
The ever-assured Elle stole the hearts of viewers
all over the world and launched Witherspoon’s enduring career.
Next yr, Elle wipl return to the big display within the third Legally Blonde movie,
but, earlier than then, let’s take a stroll down memory lane.
As soon as you’ve narroiwed down your options primarily based on on-line research and
customer evaluations, it’s time to go to tthe dealerships iin person. Finally, when selecting a
Forest River dealer clse to you, consider pricing and financing options.
With so many choices on the market, it can be overwhelming to know where tto start out.
Interpreting a free horoscope studying can provide valuable insights
inbto yourself and the world around you. By familiarizing
yourself with thewse broad traits associated with each
solar sign element, you’ll be better equippe to interpret how they manifest in your each day life via your free horoscope studying.
By analyzing theese opinions, you can gget a greater understanding of what it’s
prefer to work wwith each dealership in your checklist.
Here is my webpage – brango casino
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.