Search
image
author Image

प्रिंसिपल साहब एक कडक ऑफिसर थे ! स्टाफ अगर लेट आए तो उनको बिलकुल बर्दाश्त नहीं होता ! नियम यह था कि जो भी लेट आएगा वह रजिस्टर पर लेट आने का कारण भी लिखेगा…..! उस दिन ऑफिस आने पर जब प्रिंसिपल ने रजिस्टर देखा तो उनका दिमाग ही ख़राब हो गया..! तुरंत दस स्टाफ मेंबर्स को केबिन में बुलाया गया…..,! दस स्टाफ मेंबर्स केबिन में लाइन से गर्दन झुका कर खड़े थे…! प्रिंसिपल साहब की आँखों से अंगारे बरस रहे थे और गुस्से से लाल पीले हो रहे थे…! इतने में ही peon मिठाई का डब्बा लेकर आया… और प्रिंसिपल साहब को दिया ! तिवारी साहब उठे…… आँखे तरेरते हुए सारे स्टाफ को मिठाई हाथ में दी और कहा – “खाओ’….! किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था, पर डर के मारे मिठाई खा ली…! “बधाई हो बधाई”, प्रिंसिपल साहब चिल्लाए…..! और कहा…. “मुझे बहुत ख़ुशी है कि आज ऑफिस में एक साथ दस स्टाफ मेंबर्स की बीबियाँ प्रेग्नेंट है”! “और इससे भी बड़े आश्चर्य की बात यह है कि सबकी सोनोग्राफी भी आज ही हुई है”! “बेवकूफो , रजिस्टर पे लिखते समय यह तो देखो कि ऊपर वाले ने क्या लिखा है….बिना देखे ‘Same As Above’ लिख देते हो…….. ,! और तो और , इससे भी बड़ा आश्चर्य यह है कि इन दस जनो में दो लेडीज भी हैं, जिनकी वाइफ प्रेग्नेंट है ! Please like and follow #FunnyJokes #MemesHindi #Comedy #LOL #Manoranjan #husbandwifejokes

Leave a Comment