Search
image
author Image

एक बार कचहरी में एक गवाह बहुत लंबे लंबे बयान दे रहा था? सरकारी वकील नाराज हो गया और गवाह से बोला – इतना अधिक बोलने की ज़रूरत नहीं है। तुमसे जो पूछा जाय उसका जवाब केवल हां या ना में ही दो? गवाह – हुजूर हर सवाल का जवाब हां या ना में नहीं दिया जा सकता। वकील – बिल्कुल दिया जा सकता है, तुम मुझसे कोई भी सवाल पूछो मैं हां या ना में जवाब देकर दिखाता हूं। गवाह – ठीक है आप सिर्फ हां या ना में ही जवाब दीजिएगा। वकील – पूछो! गवाह – आपकी बीवी ने आपको पीटना छोड़ दिया या नहीं? बेचारे वकील बाबू अब तक कोमा में है Please like and follow #FunnyJokes #MemesHindi #Comedy #LOL #Manoranjan #husbandwifejokes

Leave a Comment